बहादराबाद लगातार बारिश होने के बावजूद भी अलीपुर गांव की जनसेवा टीम सामाजिक कार्यों में पीछे नहीं हट रही है।

सड़क के किनारे लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की रिपेयरिंग,सड़क और गांव के श्मशान घाट की साफ सफाई व देखभाल करने में बढ़ चढ़कर अपना योगदान दे रही है। कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण गांव के श्मशान घाट में घास फूंस उगने की समस्या उत्पन्न हो गई थी। श्मशान घाट में लगाए गए फूल -पौधों को भी काफी नुकसान हुआ है। आज जनसेवा टीम ने श्मशान घाट में साफ सफाई व वृक्षारोपण का कार्य किया। कुछ जगहों पर बारिश के कारण मिट्टी कटाव हो गया था, जिसे आज भराव कर सही किया गया। सभी ने मिलकर श्रमदान किया। जनसेवा टीम लगातार श्मशान घाट की साफ सफाई व देखभाल करने का कार्य करती है। सभी ने मिलकर श्मशान घाट के सौंदर्यकरण करवाने के लिए आगे भी योजना बना रखी है। सभी की एकजुटता, मेहनत व योगदान से श्मशान घाट की स्थिति में बहुत ज्यादा सुधार हुआ है। जनसेवा टीम के सभी सदस्य श्मशान घाट में झाड़ू लगाने और साफ सफाई करने में किसी भी प्रकार से शर्म और भेदभाव नहीं करते हैं।आज श्रमदान करने वालों में खजान सिंह, भगवान दास, नवीन कुमार, संजय राजपूत, संजीव, गौतम, शिवम, भुवनेश, विशेष, कुणाल, प्रशांत, इत्यादि उपस्थित रहे।


