बहादराबाद पुलिस ने फिर लहराया अपनी दक्षता का परचम, 24 घंटे में दोस्त की हत्या का खुलासा


बहादराबाद पुलिस ने फिर लहराया अपनी दक्षता का परचम, 24 घंटे में दोस्त की हत्या का खुलासा

Oplus_16908288

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर अपनी त्वरित कार्रवाई और दक्षता का परिचय देते हुए दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना का खुलासा कर दिया। मामूली पैसों के लेन-देन के विवाद में एक युवक ने अपने जिगरी दोस्त को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

 

थाना बहादराबाद क्षेत्र में घटित इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को सुशील कुमार निवासी ग्राम बहादराबाद ने थाना बहादराबाद में तहरीर दी कि उसके भतीजे सौरभ पुत्र राजाराम पर उसके ही दोस्त रोहित पुत्र मांगेराम ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल सौरभ को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

थाना बहादराबाद पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए घटनास्थल से भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर संभावित स्थानों पर दबिश दी और आरोपी रोहित को पथरी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया।

जांच में सामने आया कि आरोपी और मृतक सौरभ दोनों पुराने मित्र थे। दोनों ने घटना के दिन साथ बैठकर शराब पी थी। इसी दौरान ₹1200 के लेन-देन को लेकर कहासुनी और हाथापाई हो गई।

बताया गया कि सौरभ ने रोहित को थप्पड़ मार दिया, जिससे नाराज होकर रोहित ने बदला लेने की ठान ली। घर जाकर चाकू लेकर वह सौरभ के घर पहुँचा और उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और उपचार के दौरान मौत हो गई। त्वरित कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा, व0उप0नि0 – नितिन बिष्ट, उप0नि0 – अमित नौटियाल, का0 – नरविन्द्र, का0 – मनमोहन, का0 – मुकेश नेगी, का0 – वीरेन्द्र चौहान शामिल रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9411551011
error: Content is protected !!