इफको हरिद्वार एवं सहकारिता विभाग के सहयोग से रबी फसल की बुआई से पूर्व “नैनो उर्वरक उपयोग महाअभियान” के अंतर्गत आज विकास भवन, हरिद्वार के सभागार में सहकारीता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश कुमार, राज्य विपणन प्रबंधक इफको उत्तराखण्ड रहे तथा अध्यक्षता जिला सहायक निबंधक (सहकारी समितियां) हरिद्वार पुष्कर सिंह पोखरिया ने की।
कार्यक्रम का संचालन प्रियांश दीक्षित, क्षेत्र अधिकारी इफको रुड़की द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विनोद कुमार जोशी, क्षेत्रीय अधिकारी इफको हरिद्वार ने पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से टिकाऊ खेती, रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव, नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के लाभ तथा गन्ना, धान एवं गेहूं की फसलों में एकीकृत पोषण प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी।
सुश्री निहारिका पाण्डेय (जेएफआर कृषि सेवाएं, इफको देहरादून) ने प्रदेश में इफको की कृषि प्रचार-प्रसार योजनाओं पर प्रकाश डाला।
कृषि विभाग से सुनील कुमार, सहायक विकास अधिकारी कृषि ने किसानों के लिए संचालित प्रमुख योजनाओं की जानकारी साझा की।
सतीश कुमार (राज्य विपणन प्रबंधक, इफको उत्तराखण्ड), मुख्य अतिथि,ने कहा कि पारंपरिक रासायनिक उर्वरकों की उपयोग दक्षता कम होने के कारण ये मृदा, वायु एवं जल को प्रदूषित करते हैं। नैनो उर्वरक न केवल अधिक दक्ष हैं बल्कि पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित हैं। इनके उपयोग से फसल उत्पादन एवं गुणवत्ता में वृद्धि होगी।
अध्यक्षीय उद्बोधन में पुष्कर सिंह पोखरिया (जिला सहायक निबंधक, सहकारी समितियां हरिद्वार) ने कहा कि सभी प्रतिभागी अधिकारी, कर्मचारी एवं समिति सचिव इस प्रशिक्षण से अर्जित महत्वपूर्ण जानकारी को किसानों तक पहुँचाएं। उन्होंने सहकारी समितियों से अधिकाधिक किसानों को जोड़ने का आह्वान किया ताकि सहकार से समृद्धि की परिकल्पना को साकार किया जा सके।
पुनीत कुमार, इफको एमसी प्रतिनिधि ने गन्ना, धान व गेहूं में बीमारियों एवं कीट नियंत्रण हेतु इफको एमसी के उत्पादों की जानकारी किसानों को दी।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य हेतु नैनो यूरिया बिक्री में झबरेड़ा समिति तथा नैनो डीएपी बिक्री में मोहनावाला समिति के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वीर सिंह जिला प्रबंधक यू सी एफ हरिद्वार, जनपद हरिद्वार की विभिन्न सहकारी समितियों के सचिव, उर्वरक विक्रेता, सहकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित लगभग 130 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।