खुलासा – संदिग्ध कंटेनर ट्रक से मिला पहला सुराग, लव ट्रायंगल बना हत्या की वजह


‍संदिग्ध कंटेनर ट्रक से मिला पहला सुराग, लव ट्रायंगल बना हत्या की वजह

📰 हरिद्वार पुलिस की बड़ी सफलता — SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व में सुलझी अधजली लाश की गुत्थी, लव ट्रायंगल निकला हत्या की वजह!

हरिद्वार, 24 अक्टूबर 2025 — जनपद हरिद्वार पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को महज कुछ ही दिनों में सुलझाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व और तीव्र जांच के चलते इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ, जिसने जनपद के पुलिसिंग तंत्र की कार्यकुशलता को फिर एक बार प्रमाणित किया है।

oplus_8388608

दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गाजीवाली में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे एक खाली प्लॉट में अज्ञात महिला का अधजला शव बरामद हुआ था। शव की स्थिति देखकर स्पष्ट था कि पहचान मिटाने के लिए उसे डीजल डालकर जलाया गया था। प्रारंभिक रूप से यह घटना पुलिस के लिए एक ब्लाइंड मर्डर केस साबित हो रही थी।

🔎 SSP ने स्वयं किया घटनास्थल का निरीक्षण

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और तत्काल CO सिटी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की। SSP ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा न जाए।

पुलिस टीम ने घटना के अनावरण हेतु हाईवे से गुजरने वाले लगभग 300-400 वाहनों के CCTV फुटेज का गहराई से विश्लेषण किया। ANPR कैमरों से डेटा जुटाया गया, वहीं सोशल मीडिया और पंपलेट्स के माध्यम से मृतका की पहचान हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

🚚 संदिग्ध कंटेनर ट्रक से मिला पहला सुराग

जांच के दौरान पुलिस को एक सफेद रंग का कंटेनर ट्रक (UK18CA-4788) संदिग्ध प्रतीत हुआ। ANPR कैमरों की मदद से वाहन की पहचान की गई और उधमसिंह नगर जिले तक पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाया। यहीं से पुलिस को सीमा खातून नामक महिला की गुमशुदगी की सूचना मिली।

पुलिस ने मृतका को आखिरी बार सीमा खातून के साथ देखी गई एक महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान महिला ने चौंकाने वाले खुलासे किए —

उसने बताया कि 17 अक्टूबर 2025 को काशीपुर से सीमा खातून अपने प्रेमी सलमान के साथ उक्त ट्रक में बैठी थी, और दोनों के बीच रास्ते में झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर सलमान ने ट्रक के अंदर चुन्नी से गला दबाकर सीमा की हत्या कर दी, और पहचान छिपाने के लिए शव को हरिद्वार लाकर डीजल से जला दिया।

💔 लव ट्रायंगल बना हत्या की वजह
पूछताछ में आरोपी सलमान पुत्र घसीटा खां (निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर) ने बताया कि मृतका सीमा खातून उसकी प्रेमिका थी, लेकिन वह अब किसी और से शादी करना चाहता था। इस बात को लेकर सीमा उससे नाराज़ रहती थी और बार-बार पैसों की मांग करती थी।
इसी कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में सलमान ने अपनी महिला साथी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
महिला आरोपी ने पुलिस को बताया कि सीमा से उसकी भी व्यक्तिगत रंजिश थी क्योंकि सीमा ने पहले उसके बेटे को NDPS एक्ट के मामले में जेल भिजवाया था।

🚔 पुलिस ने आरोपी सलमान को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दोनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें रवाना कीं।
23 अक्टूबर 2025 की रात, थाना श्यामपुर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रस्याबाद के पास से आरोपी सलमान को उसी ट्रक (UK18CA-4788) के साथ गिरफ्तार किया।

👮‍♀️ घटना के खुलासे में शामिल पुलिस टीम
निरीक्षक नरेन्द्र सिंह विष्ट – प्रभारी CIU हरिद्वार

मनोज शर्मा – थानाध्यक्ष/विवेचक थाना श्यामपुर

उ.नि. मनोज रावत – थाना श्यामपुर

उ.नि. गगन मैठाणी – थाना श्यामपुर

उ.नि. नवीन चौहान – थाना श्यामपुर

हे.कानि. प्रो. मनमोहन सिंह – थाना श्यामपुर

हे.कानि. देशराज – थाना सिडकुल

कानि. रमेश – कोतवाली नगर हरिद्वार

कानि. नवीन क्षेत्री – कोतवाली ज्वालापुर

कानि. दीपक चौधरी – थाना कनखल

कानि. सतेन्द्र – थाना कनखल

कानि. दीप गौड़ – थाना रानीपुर

कानि. राहुल देव – थाना श्यामपुर

कानि. अनिल – थाना श्यामपुर

कानि. राजवीर – थाना श्यामपुर

कानि. मनमोहन – थाना श्यामपुर

कानि. हरवीर – CIU हरिद्वार

कानि. नरेन्द्र – CIU हरिद्वार

🏆 हरिद्वार पुलिस की सराहना

इस मामले के खुलासे ने हरिद्वार पुलिस की सतर्कता, वैज्ञानिक जांच और तकनीकी दक्षता को प्रमाणित किया है।
SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में की गई यह कार्रवाई न केवल एक हत्या का पर्दाफाश है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि अपराधी चाहे जितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9411551011
error: Content is protected !!