राजकमल कॉलेज बहादराबाद में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने द्वारा प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम, “ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जोड़ने का आह्वान”


राजकमल कॉलेज बहादराबाद में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने द्वारा प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम,
“ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जोड़ने का आह्वान”


बहादराबाद। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज, बहादराबाद में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, द्वारा प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों को मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे शैक्षिक अवसरों से अवगत कराना।


कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बृजेश बनकोटी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “सीखने और पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। जिनकी किसी कारणवश पढ़ाई रुक गई है अथवा नौकरीपेशा लोग जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय सतत प्रयासरत है।” उन्होंने बताया कि शिक्षार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन स्टडी मैटीरियल, ऑडियो-वीडियो सामग्री और ई-लर्निंग माध्यमों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। डॉ. बनकोटी ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को जरूरतमंदों तक पहुँचाना है।
डॉ. बृजेश बनकोटी ने राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज, बहादराबाद को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का स्टडी सेंटर बनाए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि यदि यह कॉलेज स्टडी सेंटर के रूप में जुड़ता है तो ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में और अधिक सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बृजेश बनकोटी व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित चौहान का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा चलाया जा रहा अभियान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि “ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों से अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। मुक्त विश्वविद्यालय ऐसे विद्यार्थियों के लिए वरदान है, जो पारंपरिक शिक्षा व्यवस्था से किसी कारणवश जुड़ नहीं पाए।”
कार्यक्रम में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित चौहान ने कहा कि शिक्षा एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और प्रत्येक व्यक्ति को जीवनभर सीखते रहने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आधुनिक समय में शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति के व्यक्तित्व, सोच और दृष्टिकोण को भी व्यापक बनाती है।
कार्यक्रम में श्रीमती राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज, तथा महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप, नितिन प्रताप व प्रवक्तागण डॉ. दीक्षा चौहान, डॉ. दीपा , डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. अनिरुद्ध कुमार, प्रवीण कुमार, अजय कुमार, इशिका पंडित, विनीत कुमार,आस्था यादव, सिया पाल, प्रिया सैनी, नैनसी चौहान, शिखा राठी, अरबाब राव, फ़िज़ा राव, रवि कुमार, राजदेव रावत,स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों सहित कई लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9411551011
error: Content is protected !!