दंपति से हुई लूट का हुआ खुलासा, 01 बदमाश दबोचा, अन्य 02 बदमाशों को यूपी पुलिस मुठभेड के बाद कर चुकी है गिरफ्तार 


दंपति से हुई लूट का हुआ खुलासा, 01 बदमाश दबोचा,
अन्य 02 बदमाशों को यूपी पुलिस मुठभेड के बाद कर चुकी है गिरफ्तार 


बहादराबाद गत 18 सितम्बर को शब्बू निवासी कलियर ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 17 सितम्बर की शाम करीब 06.00 बजे मोटर साइकिल से अपनी पत्नी व बच्चो के साथ नहर पटरी होते हुए कलियर से ज्वालापुर जाते वक्त नहर पटरी पर रानीपुर झाल से पहले अपाची मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने मोटर साइकिल रुकवाकर पत्नी के कान की बालियां लूट ली और फरार हो गये। शिकायत पर थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया।


खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम को दौराने विवेचना जानकारी मिली कि इन बदमाशों ने मुज्जफरनगर व सहारनपुर में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है तथा 23 सितम्बर की रात घटना में शामिल 02 बदमाशों अंकुर और लाखन उर्फ लक्खा को थाना चरथावल मुज्जफरनगर उ०प्र० पुलिस ने इनकाउंटर में पकड़ा जो गोली लगने से घायल हो गए थे।


दोनों बदमाशों से रानीपुर झाल में हुई लूट से सम्बंधित पीली घातु के टाप्स बरामद हुए तथा अन्य जानकारी मिली, जिस आधार पर पुलिस टीम ने अथक प्रयास कर इनके साथी विनोद पुत्र फूल सिंह, निवासी माहेशवरी थाना भगवानपुर को 24 सितम्बर की रात ग्राम चौली भगवानपुर हरिद्वार से दबोच उसके कब्जे से लूटी गयी पीली घातु की 01 जोडी बाली बरामद की।
आरोपी लाखन उर्फ लक्खा, अंकुर व अन्य आरोपी अनूप का मा० न्यायालय से पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त कर शेष लूटे गये माल की शत प्रतिशत बरामदगी किये जाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देश निर्गत किये गये है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9411551011
error: Content is protected !!