बहादराबाद पुलिस की सूझबूझ से हुआ बड़ा खुलासा: अपनी ही हत्या की सुपारी देने के मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित 6 गिरफ्तार
हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने एक चौंकाने वाला मामला उजागर किया है, जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने अपने ही विपक्षी को फंसाने के लिए अपनी ही हत्या की साजिश रच डाली।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को ग्राम घोड़ेवाला निवासी जाकिर पुत्र ताहिर ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके विपक्षी जावेद पुत्र याकूब एवं अन्य ने उसकी हत्या करवाने के लिए ₹30 लाख की सुपारी दी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तत्काल गहन जांच के निर्देश दिए। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आजम, उस्मान, सोहेल, खालिक और शाजिद से पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि जाकिर ने स्वयं ही यह फर्जी कहानी रची थी।
दरअसल, जाकिर का विपक्षी पक्ष से पिछले कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विपक्षियों पर दबाव बनाने के लिए उसने ₹50,000 का लालच देकर अपने ही साथियों से अपनी कार पर फायरिंग करवाने की योजना बनाई थी, ताकि विपक्षी पर झूठा हत्या की सुपारी देने का आरोप लगाया जा सके।
पुलिस पूछताछ में पूरा षड्यंत्र उजागर हो गया। जांच में यह भी सामने आया कि फायरिंग के लिए जाकिर ने अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल, जिसका रिन्यूवल समाप्त हो चुका था, अपने भतीजे खालिक को दी थी।
पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर जाकिर और खालिक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही, लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी संबंधित प्राधिकारी को भेजी जा रही है।
इस पूरे मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है—
जाकिर पुत्र ताहिर (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), निवासी घोड़ेवाला
खालिक पुत्र सुलेमान, निवासी घोड़ेवाला
उस्मान पुत्र लियाकत, निवासी जलालपुर
सोहेल पुत्र हसरत, निवासी सोत मोहल्ला रुड़की
आजम पुत्र इलियास, निवासी कान्हापुर
शाजिद पुत्र सुलेमान, निवासी घोड़ेवाला
पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने कहा कि —
“किसी भी विवाद में झूठे आरोप लगाना या निर्दोष व्यक्ति को फंसाने का प्रयास करना गंभीर अपराध है। पुलिस की जांच में सत्य सामने आ ही जाता है, और ऐसे लोग अंततः अपने ही जाल में फँस जाते हैं।”
बहादराबाद पुलिस की तत्परता और सटीक जांच से ‘अपनी ही हत्या की सुपारी’ देने की अजीबोगरीब साजिश का हुआ पर्दाफाश।