इवनिंग वॉक पर निकले अध्यापक का मोबाईल छीन कर चोर फरार
बहादराबाद इवनिंग वॉक पर निकले अलीपर निवासी मास्टर शिव कुमार शर्मा का तीन बाइक सवार बदमाशों ने फोन झपट लिया और फरार हो गए, पीड़ित ने चौकी बाजार में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज़ करने की अपील की है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम के समय मास्टर शिवकुमार शर्मा अलीपुर बहादराबाद रोड पर इवनिंग वॉक कर रहा था, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार टन बदमाशों ने उसका फोन झपट लिया, जब तक वह कुछ समझ पता तबतक बदमाश काफ़ी दूर निकल चुके थे l
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर अज्ञात मोबाईल चोरो के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करने की कार्यवाही शुरू कर दी है l