पुलिस की बड़ी सफलता: गैंगस्टर एक्ट के तीन वांछित दबोचे


पुलिस की बड़ी सफलता: गैंगस्टर एक्ट के तीन वांछित दबोचे

बहादराबाद और ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ़्तारी, फर्जी दस्तावेज़ बनाकर जमीन और ट्रस्ट बेचने का था धंधा

इस मामले की विवेचना एसएसपी हरिद्वार द्वारा थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा को दी गयी जिसमे पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी थाना बहादराबाद पुलिस ओर ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन आरोपियों को दबोच लिया। ये आरोपी जमीन और धार्मिक ट्रस्टों की संपत्ति पर फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर धोखाधड़ी से लोगों को बेचते थे और फरार हो जाते थे।

मामला 26 सितम्बर का है, जब व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार, कोतवाली ज्वालापुर ने मुकदमा अपराध संख्या 549/2025, धारा 2(ख)(1) व 11/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत कराया। इस मामले की विवेचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा को सौंपी गई।

इस तरह हुआ खुलासा

जांच में सामने आया कि गिरोह के सदस्य न केवल लोगों को फर्जी रजिस्ट्री दिखाकर ठगते थे बल्कि विरोध करने वालों से मारपीट और धमकाने जैसी घटनाओं में भी शामिल रहते थे। इनके खिलाफ जनपद के कई थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को उनके बताए गए ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

स्वामी हंसदेश पुनियानी उर्फ हंसराज, शिष्य जयदेव, निवासी C-27, श्रीराम मंदिर गली, गोविंदपुरा, दिल्ली।

सुनील कत्याल उर्फ कालिया, पुत्र मुलकराज, निवासी ग्राम कलानौर, रोहतक, हरियाणा।

रोहताश, पुत्र स्वर्गीय आशाराम, निवासी शिवधाम ट्रस्ट, श्रवणनाथ नगर, कोतवाली नगर, हरिद्वार।

पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में थाना बहादराबाद और कोतवाली ज्वालापुर की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा, उ0नि0 मनोज सिंह रावत, उ0नि0 अमित नौटियाल, अ0उ0नि0 अनिल सैनी, का0 अंकित कवि, का0 अनिल चौहान, का0 माहेश्वर, का0 बलवंत और का0 नितुल यादव शामिल रहे।

कोर्ट में पेशी
गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है, जहां से आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9411551011
error: Content is protected !!