₹14 लाख से अधिक कीमती कुल 70 मोबाइल किए बरामद


एसएसपी के नेतृत्व में सिडकुल हरिद्वार पुलिस ने ढूंढ निकाले लगभग 06 दर्जन खोए फ़ोन

₹14 लाख से अधिक कीमती कुल 70 मोबाइल किए बरामद

बहादराबाद एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा ऑपरेशन रिकवरी के तहत चोरी/खोए मोबाइल की बरामदगी हेतु गठित सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।


जिसपर कार्यवाही करते हुए थाना सिडकुल पुलिस द्वारा सी इ आई आर पोर्टल के माध्यम से खोये हुए 70 मोबाइल फोन की रिकवरी करते हुए बड़ी सफलता हासिल की।

बरामद मोबाइलों में से कुछ फोन बाहरी राज्यो से जनपद हरिद्वार में रोजगार के लिये आये सिडकुल स्थित कम्पनियो के कर्मचारियो आदि के तथा कुछ फोन स्थानीय निवासियो के हैं। जिनकी कीमत लगभग ₹14 लाख 68 हज़ार आंकी गई।
अपने खोये हुये मोबाइल फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड चुके पीडितो के चेहरो पर थाना सिडकुल पुलिस के द्वारा अपने अथक प्रयासो से मुस्कान लायी गयी जिसपर जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंशा की गयी।
हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि उन्हे कोई लावारिश मोबाइल फोन मिलता है तो उक्त मोबाइल को तत्काल अपने नजदीकी थाना/पुलिस चौकी / साइबर सेल में जमा करा दें कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा हे0का0 विवेक यादव, हे0का0 देवेन्द्र चौधरी, म0का0 निधि शामिल रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9411551011
error: Content is protected !!