कटान हेतु छोटे हाथी में क्रूरता से बांध कर ले जा रहे जिन्दा गोवंस को मुक्त कराया एक आरोपी गिरफ्तार
एस एस पी हरिद्वार परमेन्द्र डोभाल
बहादराबाद इब्राहिमपुर अलीपुर मार्ग पर सिचाई विभाग के नाले के पास से पुलिस ने छोटा हाथी में कटान के लिए लेजारहे एक नर गोवंश ( सांड ) को मुक्त जरा कर छोटा हाथी चालक को गिरफ्तार किया जबकि उसमे बैठे दो लोग गन्ने के खेत से होते हुए फरार हो गए

पुलिस ने उक्त वाहन चालक राहुल पुत्र इश्कलाल, निवासी किशनपुर थाना कंनखल को गिरफ्तार किया, पूछताछ में फरार आरोपियों के नाम विनोद निबासी सहदेवपुर, व गुन्ना निवासी काटरपुर थाना पथरी बताया
पुलिस ने छोटे हाथी में से गौ कशी के उपकरण जिसमे रस्सा, चापड, छूरिया, प्लास्टिक का कट्टा भी बरामद किया है l
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ गोवंस क्रूरता अधिनियम में वाद दायर किया है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेस कर जेल भेज दिया है और फरार दोनों आरोपियों को गिरफ़्तारी के ओरयास तेज कर दिए हैं
थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा