(शौक बड़ी चीज है) गर्दन पर 315 का टेटू और कारोबार भी 315 के अवैध कट्टे का……… पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध तमंचों व कारतूस सहित दबोचा 


(शौक बड़ी चीज है) गर्दन पर 315 का टेटू और कारोबार भी 315 के अवैध कट्टे का………

पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध तमंचों व कारतूस सहित दबोचा


बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने अवैध शस्त्रों का अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उनके विरुद्ध विशेष अभियान चलाया ।

जिसके अंतर्गत सिडकुल पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में दौराने चेकिंग अलग-अलग स्थानों से दो व्यक्तियों अनिकेत एवं गौरव कुमार को अवैध तमंचों सहित हिरासत में लिया गया।

हिरासत में लिये गये व्यक्ति नवयुवक हैं, जो प्रारंभिक पूछताछ में यह बताते पाए गए कि वे शौकिया तौर पर एवं किसी अपराध करने की नीयत से तमंचे लेकर घूम रहे थे तथा अवैध शस्त्र बेचने के उद्देश्य से सिडकुल क्षेत्र में सक्रिय थे।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा यह भी बताया गया कि उन्होंने ये तमंचे भोगपुर निवासी गगन नामक व्यक्ति से खरीदे थे।


थाना सिडकुल पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है
गिरफ्तार आरोपियों में अनिकेत पुत्र धीर सिंह, निवासी रायपुर दरेड़ा, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार, गौरव कुमार पुत्र श्याम सिंह, निवासी रायपुर दरेड़ा, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार शामिल हैं l जिन्हे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से दोनों को जेल भेज दिया गया है l

*बरामदगी*
1. दो अदद अवैध तमंचे (315 बोर)
2. दो जिंदा कारतूस

*पुलिस टीम*
1. वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर
2. उप निरीक्षक अनिल बिष्ट
3. हे० का० विवेक यादव


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमारे चैनल में आपका स्वागत है, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9411551011
error: Content is protected !!