(अपराधी हैरान परेशान), बहादराबाद पुलिस की बड़ी सफलता, नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी ₹5000 के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बहादराबाद थाना पुलिस नहीं बख्शा जायेगा कोई अपराधी, थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा की टीम ने एक वर्ष से फरार चल रहे नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी विशाल उर्फ फुकरा पुत्र सुरेश निवासी श्यामीवाला मंडावली, बिजनौर (उ.प्र.) हाल सिडकुल हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला तब सामने आया जब वादी भूपेन्द्र सिंह निवासी सिडकुल हरिद्वार ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया कि उनके नाबालिक पुत्र (उम्र 16 वर्ष) के साथ अभियुक्त विशाल ने करीब 1 वर्ष पूर्व दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बनाई थी, और उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल कर रहा था।
एसएसपी परमेन्द्र डोभाल
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तत्काल प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने व अभियुक्त की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम भी घोषित किया गया था।
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा
थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने कुशल पतारसी और मैनुअल पुलिसिंग के माध्यम से अभियुक्त विशाल उर्फ फुकरा को सलेमपुर रोड, सिडकुल हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में गिरफ्तार टीम उ.नि. अमित नौटियाल — चौकी प्रभारी कस्बा, का. वीरेन्द्र चौहान, का. मुकेश नेगी, का. वसीम — CIU हरिद्वार शामिल रहे