नाबालिक बालिका के साथ छेडखानी करने वाले अभियुक्त को बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बहादराबाद श्रीमती सीमा देवी, निवासी बहादराबाद द्वारा थाना बहादराबाद में अपनी नाबालिक पुत्री उम्र 08 वर्ष के साथ पडोस में ही रहने वाले अनिल निवासी – बहादराबाद जिला हरिद्वार द्वारा वादिनी में गैर मौजुदगी में छेडखानी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी।

वादिनी मुकदमा द्वारा दी गई तहरीर पर तत्काल थाना बहादराबाद में जुर्म धारा-64(1), 65(2) बीएनएस व 3(बी)/4,5(एम )/6 पोक्सो अधिनियम बनाम अनिल निवासी बहादराबाद के विरूद्ध मुकदमा कायम व पंजीकृत किया गया। एसएसपी हरिद्वार द्वारा नाबालिग से छेडखानी के आरोपी अभियुक्त अनिल की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु
थानाध्यक्ष बहादराबाद को निर्देशित किया गया था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया व गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अनिल पुत्र इशक लाल, निवासी विलासपुर देवबंद थाना देवबंद जिला सहारनपुर उ०प्र० को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही करने वाले पुलिसकर्मियों में बाजार चौकी इंचार्ज अमित नौटियाल, कांस्टेबल रंजीत सिंह, कांस्टेबल मुकेश नेगी और कांस्टेबल शाह आलम शामिल रहे